स्वच्छ हिमाचल, सुन्दर हिमाचलः चिन्तपूर्णी श्रृद्वालू रखें याद

0

हिमवाणी

ऊनाः चिन्तपूर्णी में लगने वाल श्रावण नवरात्र मेले के दौरान श्रृद्वालुओं को “स्वच्छ हिमाचल, सुन्दर हिमाचल” का नारा याद रखना होगा । वे इस बार मेंदिर में प्रसाद केवल बांस की टोकरियों व पत्तों से निर्मित डूने में ही चढ़ा पाएंगें ।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री राजेश कुमार ने बताया कि मेला प्रशासन द्वारा श्रावण नवरात्र मेले के दौरान प्रतिबंधित पालीथिन के प्रयोग पर पूर्णतया रोक लगा दी है ।

मेले के दौरान लंगर लगाने वाली संस्थाएं भी लंगर स्टील की थाली में ही खिला सकेंगी । प्रशासन द्वारा डिस्पोजेबल बर्तन व पतल-डोने में लंगर खिलाने पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया है। श्रावण नवरात्र मेलों के दौरान चिंतपूर्णी मंदिर में प्रसाद पालीथीन की थैलियों में पैक करके नहीं चढ़ाया जा सकेगा ।

पूरे मेला क्षेत्र को ८ सेक्टरों में बांटकर प्रत्येक सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट स्तर का अधिकारी, एक डीएसपी व एक इंस्पेक्टर की टीम गठित की गई है । यदि कोई दुकानदार पालीथिन का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे तत्काल जुर्माना किया जाएगा । आदेशों की अवहेलना करके लंगर लगाने वाली संस्थाओं की जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी ।

Previous articleहमीरपुर में २६,१७० कि०ग्रा० रेशम ककून की पैदावार
Next articleHimachal rethinking on SEZs; CM personally too not interested

No posts to display