हिमवाणी
शिमलाः राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता 25 से 28 नवंबर तक बंगलुरु में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश से जूनियर वर्ग के 81 किलोग्राम भार
वर्ग में युवा चंदन चौहान का चयन हुआ है। राजधानी शिमला के मल्याणा निवासी चंदन ने हाल ही में 30 अक्तूबर से 1 नवंबर तक शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है, जिसके आधार पर उहें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।
चंदन कुमार ने कहा कि जहां उनके माता-पिता के आशीर्वाद के फलस्वरुप ही उन्हें राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है, वहीं इसके लिए उनके कोच कृष्णा स्पो्र्ट्स परिमहल पंथाघाटी के उत्तम शर्मा, इंदिरा गांधी खेल परिसर के शिमला के कोच उत्तम डॉट शर्मा और राज्य जूडो ऐसोसिएशन के महासचिव रमेश चौहान का भी काफी योगदान रहा है।