शिमला के गेयटी में ज्ञानवर्धक पुस्तकों का मेला

0

सुरेश कुमार

शिमलाः अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा शिमला के गेयटी थियेटर में 28 अक्तूबर से 4 नवंबर तक प्रख्यात लेखक एवं दार्शनिक आचार्य स्व. श्रीराम आचार्य द्वारा लिखित लगभग 3200 पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई है।
प्रदर्शनी में उनके द्वारा हिन्दी और अंग्रेजी में लिखित धर्म, आध्यात्म और दर्शन से संबंधित विभिन्न पुस्तकों को बिक्री के लिए रखा गया है।

गायत्री परिवार के प्रमुख वीके भटनागर के अनुसार परिवार द्वारा शिमला में इस तरह की पुस्तक प्रदर्शनी पहली बार लगाई गई है। इन पुस्तकों में बच्चों के ज्ञान-विज्ञान से लेकर समाज और परिवार निर्माण तक की विभिन्न पुस्तकें शामिल हैं। इसके अलावा प्रदर्शनी में मानव जीवन से संबंध रखने वाली पुस्तकें भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस पुस्तक प्रदर्शनी में प्रतिदिन सैंकड़ों लोग आकर विभिन्न जीवनोपयोगी पुस्तकें खरीद रहे हैं। स्थानीय लोग ही नहीं अपितु बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक और यहां तक कि विदेशी सैलानी भी इस
पुस्तक प्रदर्शनी में पुस्तकों की खरीददारी कर रहे हैं।

Previous articleMC lacks funds for new parks in Shimla
Next articleNepal cyclist wins Himachal mountain biking

No posts to display