हिमवाणी
शिमलाः हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम में कार्यरत सभी अनुबंध कर्मचारी पहली से 7 नवंबर के दौरान सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इन कर्मचारियों ने राज्य सरकार द्वारा की जा रही उनकी अनदेखी के विरोध में लिया गया है। कर्मचारियों के इस निर्णय के लोगों को दीपावली के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि वर्तमान में निगम में लगभग 50 फीसदी कर्मचारी अनुबंध पर कार्यरत हैं।
निगम के दो हज़ार कर्मियों वाले महासंघ द्वारा शिमला में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विद्या सागर का कहना है कि प्रशासन ने अनुबंध कर्मचारियों की मांगों को लेकर सदैव ही उदासीन रवैया अपनाया है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी वजह से राज्य पथ परिवहन निगम के 23 डिपुओं और कार्यशालाओं में कार्यरत अनुबंध कर्मियों ने सामूहिक छुट्टी लेने का मन बनाया है।
उन्होंने बताया कि अनुबंध कर्मी करीब 10 सालों से सेवारत हैं और उन्हें कम वेतन दिया जा रहा है। अनुबंध चालकों को 5 हज़ार और परिचालकों को 2 हज़ार रुपये मासिक वेतन मिल रहा है। महासंघ के अनुसार अन्य सभी विभागों में कार्यरत अनुबंध कर्मियों को संशोधित वेतनमान दिया जा चुका है जबकि निगम कर्मियों को इससे वंचित रखा जा रहा है।