शिमलाः सप्ताह भर चलने वाला अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा रविवार को ढालपुर मैदान में रथयात्रा के साथ शुरू हो गया। रथयात्रा में सैकड़ों देवी-देवताओं के साथ देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इसका विधिवत् उद्घाटन राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने लालचंद प्रार्थी कला केन्द्र में दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस भव्य आयोजन में इस बार घाटी के 150 से अधिक देवी-देवता भाग ले रहे हैं। दशहरा उत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं में मणिपुरी लोक नृत्य व कजाकिस्तान दल के कलाकार आवाज का जादू बिखेरेंगे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के लोक गायक कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोहेंगे। कुल्लू दशहरा 23 अक्तूबर तक चलेगा, इस दिन मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल इस कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।