पर्यटकों से गुलज़ार हुई देवभूमि

0

सुरेश कुमार

शिमला (Oct 8): हिमाचल से मॉनसून को रुख्सत हुए करीब 10 दिन बीत चुके हैं। मॉनसून के बाद राज्य में दिन के समय लगातार धूप खिल रही है, जिससे लोगों ने बरसात के दौरान हो रही भारी वर्षा से राहत की सांस ली है। इन दिनों लगातार खिल रही धूप के चलते प्रदेश भर में मौसम सुहावना बना हुआ है।

ऐसे में इस सुहावने मौसम का आनंद उठाने के लिए बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक प्रदेश की ओर रुख़ कर रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी देवभूमि पहुंच रहे हैं। पिछले दो-तीन महीनों में जहां भारी वर्षा से राज्य के पर्यटन व्यवसाय पर असर पड़ा था, वहीं अब इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने भी राहत की सांस ली है।

राजधानी शिमला के रिज मैदान, माल रोड़, एडवांस स्टडीज़ और जाखू मंदिर में इन दिनों पर्यटकों की अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके अलावा शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थलों कुफरी और नालदेहरा में भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर, दिल्ली में इन दिनों 19वें कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन चल रहा है और इसके मद्देनज़र किए गए अवकाश के परिणामस्वरुप भी पर्यटक इन दिनों हिल्स क्वीन की ओर रुख़ कर रहे हैं।

Previous articleUS energy company to set up solar thermal plant in Himachal
Next articleYouth Cong condemns burning of Rahul Gandhi's effigies in HP

No posts to display