चम्बा के नीरज नैय्यर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नियुक्त किये गए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ये जानकारी देते हुए बताया क़ि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से मानी जायेगी।
अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नैय्यर ने हिमवाणी से कहा, “मुझे ख़ुशी है कि मुझे पार्टी ने इस पद के लिए चुना और मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद् व्यक्त करता हूँ। मैं संगठन की मजबूती के लिए कड़ी मेहनत करूँगा।
अध्यक्ष सुक्खु जी ने बताया कि नीरज नैय्यर लंबे समय से पार्टी के साथ जुड़े हुए है और कर्मठ और ईमानदार कार्यकर्ता है। हल ही में बीते विधानसभा चुनावों में नैय्यर चम्बा से कांग्रेस उम्मीदवार थे और भाजपा प्रत्याशी पवन नैय्यर से १,८७९ वोटों से चुनाव हारे।
उल्लेखनीय है कि नैय्यर वर्तमान में चम्बा बाजार कमेटी के अध्यक्ष भी है और पूर्व मंत्री सागर चंद नैय्यर के बेटे हैं।