निर्मल पुरस्कार मिलने पर बधाई

0

विजय समयाल

फतेहपुर: नूरपुर की ग्राम पंचायत रेहान को हिमाचल प्रदेश सर्कार के तरफ से निर्मल पुरस्कार मिलने पर पंचायत के प्रधान रमेश शर्मा का रेहान आगमन पर स्थानीय लोगों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया| इस अबसर पर पंचायत में एक समारोह भी आयोजित किया गया जिसमे समस्त महिला मंडल एवं समज्सवियों ने भी भाग लिया | इस अबसर पर प्रधान रमेश शर्मा ने लोगों को बधाई देते हुआ कहा के गावं को स्वत्च और हरा भरा बनाये रखने में सभी का हित है |

Previous articleFortis to come up with hospital in Kangra
Next articleBusiness establishments remain closed in wake of ‘Shimla bandh’

No posts to display