हेमंत शर्मा
सोलनः पर्यटन क्षेत्र चायल के सेंकचुरी एरिया पिछले कुछ दिनों से भीषण आग की चपेट में है। आग पर काबू पाने के लिए शिमला व सोलन से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने के बावजूद अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। फारेस्ट विभाग आग बुझाने के लिए आर्मी की मदद ले रहा है।
जानकारी के अनुसार अभी सेंकचुरी एरिया में करीब 80 हैक्टेयर क्षेत्र आग की भेंट चढ़ गया है। क्षेत्र में चल रही हवा के कारण आग भयंकर रुप ले रही है, जिससे आसपास के गांव, होटल और मंदिरों को खतरा हो गया है। तेजी से आगे बढ़ रही आग की लपटों ने काली टिब्बा व सिध्द मंदिर को घेर लिया है। उधर विभाग आग पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। विभाग ने मिलिटेरी स्कूल चायल व स्थानीय लोगों की मदद से काफी जगहों पर आग बुझाने में सहयोग किया है। वन विभाग चायल के रेंज ऑफिसर संदीप सूद ने बताया कि आग लगने से वन संपदा को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि विभाग, फायर ब्रिगेड व आर्मी के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। अब तक आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।