प्रदेश में नामांकन जांच प्रक्रिया के दौरान आठ नामांकन रद्द, 37 उम्मीदवार मैदान में

0

हेमंत शर्मा

शिमलाः प्रदेश में नामांकन जांच प्रक्रिया के दौरान आठ नामांकन रद्द किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला संसदीय क्षेत्र से तीन, हमीरपुर से पांच नामांकन पत्र रद्द किए गए है जबकि मंडी व कांगड़ा संसदीय क्षेत्रों में सभी नामांकन सही पाए गए हैं। इस प्रकार अब प्रदेश की चारों सीटों के लिए 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। 27 अप्रैल को नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि है।

रिर्टनिंग अधिकारी शिमला संसदीय क्षेत्र श्री अमरसिंह राठौर ने बताया कि आज नामांकन पत्रों की जांच का कार्य चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त तीन पर्यवेक्षकों वीके गहलोत, नारद सिंह यादव व थंखोलन सितलोउ की निगरानी में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार कौशल्या देवी का नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द किया गया जबकि कांग्रेस व बहुजन समाजवादी पार्टी के मुख्य उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकृत होने के कारण कवरिंग उम्म्ीदवार जीआर मुसाफिर, व चमनलाल के नामांकन रद्द किए गए। उन्होंनें कहा कि अब केवल 8 उम्मीदवार मैदान में है। कांगड़ा संसदीय सीट के लिये दाखिल हुए 10 नामांकन पत्रों में किसी भी प्रत्याशी के पर्चे गलत नहीं पाए गए।

Previous articleकांग्रेस ने चार्जशीट को अंतिम रूप दिया
Next articleMicro-observers for Himachal

No posts to display