हेमंत शर्मा
शिमलाः शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार धनीराम शांडिल के पास लगभग 1.50 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जिसमें से उनके पास 15 हजार नगद है तथा एक होंडा सिटी कार, एक जीईटीजेड मॉडल 2004 कार, समरहिल में 50 लाख का मकान, गुड़गांव हरियाणा में 45 लाख का मकान, सोलन में दो लाख का मकान, गांव बशील में 5.07 बीघा जमीन, 49,712 रुपए आईओबी बैंक में, पीएनबी में 9,548, पैंशन अकाउंट में 1,05,589, पीपीएफ में 6,81,001, आईओबी एफडीआर एक लाख, एसबीआई एफडीआर 19,64,449, पीएफसी बोड एक हजार, 0.5 ग्राम की दो सोने की अंगुठियां शामिल है। शिमला (अनुसूचित जाति) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेसी धनी राम शांडिल ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल अपनी संपत्ति के ब्यौरे को सार्वजनिक किया। उन्होंने यह नामांकन रिटर्निंग आफीसर एवं उपायुक्त शिमला श्री अमर सिंह राठौर के कार्यालय चैम्बर में दोपहर 12.10 बजे दाखिल किया।
श्री धनी राम शांडिल के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर श्रीमती विद्या स्टोक्स, श्री वीरभद्र सिंह, श्री आनन्द शर्मा तथा श्री कुलदीप राठौर भी मौजूद थे। सहायक रिटर्निंग आफीसर श्रीमती मीरा मोहन्ती भी इस मौके पर उपस्थित थीं।