चुनाव सूचना जारी, नामांकन भरने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल

0

हेमंत शर्मा

शिमला: रिटर्रिंग आफसिर एवं उपायुक्त शिमला अमर सिंह राठौर ने आज शिमला-4 (अनुसूचित जाति) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मे लोकसभा चुनाव की सूचना जारी करते हुए बताया कि नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल होगी जबकि 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों क जांच की जाएगी तथा 27 अप्रैल को नाम वापिस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि लोक अवकाश वाले दिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं होंगे। नामांकन पत्र के प्रारूप उपायुक्त कार्यालय से प्राप्त किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र संवीक्षा के लिए उनके कार्यालय चैंबर में 25 अप्रैल 2009 को प्रात: 11 बजे लिए जांएगे। उन्होंने बताया कि अभयर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जिसे लिखित में प्राधिकृत किया गया हो उनके कार्यालय में 27 अप्रैल को सांय तीन बजे से पूर्व दी जा सकेगी।

Previous article30 तक स्वतंत्रता सेनानी जमा करवाए अपना जीवन वृत्त
Next articleGovernor honours disabled whistleblower

No posts to display