30 तक स्वतंत्रता सेनानी जमा करवाए अपना जीवन वृत्त

0

हिमवाणी

शिमलाः भाषा एवं संस्कृति विभाग केंद्र सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन परिचय की एक संशोधित निदेर्शिका एक ही खंड में छाप रहा है। इस पुस्तक में आरंभ से लेकर 31 दिसंबर 2008 तक पेंशन प्राप्त करने वाले प्रदेश के समस्त स्वतंत्रता सेनानियों का जीवन वृत उनके छायाचित्र सहित प्रकाशित किया जा रहा है। विभाग ने रेडियो अथवा दूरदर्शन चैनलों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों अथवा उनके परिवारजनों से यह अपील की है कि जिन स्वतंत्रता सेनानियों को केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार से पैशंन प्राप्त हो रही है तथा जिन स्वतंत्रता सेनानियों का जीवन वृत अभी तक भाषा विभाग को नहीं भिजवाया है 30 अप्रैल तक उन सेनानियों का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि यदि स्वतंत्रता सेनानी का स्वर्गवास हो चुका हो तो स्वर्गवास की तिथि, कारावास की अवधि सहित स्वतंत्रता आंदोलन में आंदोलनों में भागीदारी का विवरण उनके छायाचित्र सहित निदेशक भाषा एवं संस्कृति निदेशालय में उपल्बध करवां दें।

Previous articleChhailla Chowk to China: Himachal security has a dogs day out
Next articleचुनाव सूचना जारी, नामांकन भरने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल

No posts to display