शिमला सूद सभा के चुनाव 26 को

0

हिमवाणी

शिमलाः सूद सभा शिमला की नई कार्यकारिणी के  गठन की प्रक्रिया शुरू  हो गई है। सभा के चुनाव भले ही 26 अप्रैल को होने हैं। लेकिन, इसके  लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि शनिवार को समाप्त हो गई। कुल 23 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

नियम 20 के तहत सूद सभा द्वारा ये चुनाव कराए जा रहे हैं। इसमें पहले चार सदस्य चुने जाएंगे और उसके बाद अन्य पदों पर आम सहमति से कार्यकारिणी के पदाधिकारी नियुक्त होंगे। अगर सहमति नहीं बनी तो मुख्य पदों पर भी चुनाव होंगे। सभा के वर्तमान प्रधान रमेश सूद के  मुताबिक  नामांकन पत्रों की छंटनी 11 अप्रैल को शाम पांच से होगी। आवेदन पत्र वापस लेने की तिथि 16 अप्रैल को 3 बजे तक  रखी गई है। सभा के वर्तमान पदाधिकारियों का कहना है कि 26 अप्रैल को यदि कार्यकारिणी के  गठन को लेकर आम सहमति नहीं बनी तो सुबह 11 बजे से लेकर शाम तीन बजे तक  चुनाव कराकर इसे पूरा कर लिया जाएगा। सूद सभा के प्रधान रमेश सूद एवं महासचिव अजय सूद का कहना है कि उनकी सभा न केवल राम बाजार स्थित राम मंदिर का संचालन करती है। बल्कि  शहरवासियों को शादी- विवाह और अन्य समारोह करने के  लिए कम दरों पर सारी सुविधाएं जुटाती हैं।

Previous articleभाजपा में शामिल हुए 34 कामरेड
Next articleकालका-शिमला रेलवे के इतिहास का अंतर्राष्ट्रीष्य चैनलों पर होगा प्रसारण

No posts to display