केंद्रीय छात्र संगठन का मार्च टू राजभवन

4

हेमंत शर्मा

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में केंद्रीय छात्र संगठन ने गुरूवार को मार्च टू राजभवन किया तथा 30 सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल प्रभा राव को सौंपा। इस दौरान एससीए अध्यक्षा शिखा चौहान, सचिव वीरेंद्र, सह सचिव सुरेंद्र तथा पूर्व एससीए अध्यक्ष नरेश सरवाल उपस्थित थे।

एससीए अध्यक्ष शिखा चौहान ने बताया कि उनकी मांगों में प्रमुख रूप से कन्या छात्रावास का निर्माण शीघ्र करवाना, डे स्कालर्ज के लिए नई बसों का प्रबंध करना, गैर कानूनी कंडक्ट प्रोबेशन वापिस लिया जाए, छात्रों पर दर्ज झूठे केस वापिस लेना, रिक्त पड़े अध्यापकों और प्राध्यापकों के पदों को भरा जाना शामिल है। इसके अलावा विधि विभाग में पीएचडी के छात्रों को प्रवेश शीघ्र दिया जाए, घोटाले में संलिप्त यूआईएलएस के निदेशक डॉ. कमलजीत के खिलाफ तुरंत आरोप पत्र जारी करना और उन्हें बर्खास्त करना, विवि में नए कोर्स शुरू करना, छात्रावासों और परिसर की सफाई में विशेष सुधार किया जाना, आईआईएचएस में हुई भर्तियों की जांच करना, विवि में पढ़ा रहे शिक्षक है या छात्र नेता यह तय किया जाए, हिप्रविवि जेआरएफ को तीन हजार से बढ़ाकर पांच हजार प्रतिमाह करना, एमफिल व पीएचडी कर रहे छात्रों के लिए कंटिन्जेंसी फंड पांच हजार रुपए प्रति छात्र प्रतिवर्ष देना, माइक्रो बायोलॉजी को अलग से विभाग बनाया जाना शामिल है। इसके अलावा विवि के तमाम विभागों व छात्रावासों में इंटरनेट की सुविधा प्रदान करना, परिसर में विवि द्वारा किराए पर दी गई दुकानों में खाने-पीने की वस्तुओं का उचित मूल्य व मात्रा निर्धारित करना शामिल है।

राज्यपाल प्रभा राव ने कहा कि अभी विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार गुप्ता प्रदेश से बाहर है तथा उनके वापस आने पर एक बैठक की जाएगी जिसमें केंद्रीय छात्र संगठन को भी आमंत्रित किया जाएगा तथा उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।

गौरतलब है कि इन मांगों को लेकर एससीए 28 मार्च से लेकर संघर्ष कर रही है तथा उनका आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कोई सकारात्मक उत्तर नहीं आ रहा है। एससीए ने आरोप लगााय है कि विवि प्रशासन लगातार प्रदेश सरकार के इशारों पर छात्र विरोधी निर्णय ले रहा है। प्रशासन प्रदेश सरकार के इशारों पर छात्र आंदोलन को कुचलने का हर संभव प्रयास कर रहा है। एससीए का कहना है कि आज राज्य अपने तंत्र का दुरूप्योग करते हुए संविधान के अनुच्छेद 19 में प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को छीनने की कोशिश कर रहा है।

Previous articleएसपी ने हिप्र पुलिस एक्ट बारे में अधिकारियों को करवाया अवगत
Next article40 Nano bookings in Shimla on day one

No posts to display

4 COMMENTS

  1. I fully support the demands put forward by the SCA for upgrading facilities in the University. It is high time the University upgrades it infrastucture. How ever I have reservations about subsidising these facilities in the campus. Let the students pay for these facilities and the burden must not be put on innocent tax payers of the state and country. High time the SCA also puts up a demand for a full session to be enforced from the student's end.

  2. I do not understand the reason why people are always trying to create a mess in the educational institution. I have been associated with the HP University for a long long time atleast double than these so called SCA members and I can assure that the the allegations that the SCA president has made are totally fake and politically motivated. I gives me deep shock to see that people who are coming to this temple of education are getting involved into petty politics and a number of them have ruined their careers. Why don't students concentrate more of studies for which they have come traveling huge distances and on expenses of hard earned money of their parents?

    I pray to god to give wisdom to everybody.

  3. I request the HIMVANI group to kindly make this forum and website an unbiased one.

    i am not saying that it is biased but only trying to say that don't ever get biased please.

Comments are closed.