हिमवाणी
शिमलाः राष्ट्रीय धर्म रक्षा मंच 12 अप्रैल को स्थानीय सनातन धर्म मंदिर, गंज बाजार, में एक राष्ट्रीय संकल्प सभा का आयोजन करेगा। इस दौरान यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। यह जानकारी श्री राम मंदिर सूद सभा के अध्यक्ष रमेश सूद ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर राष्ट्रीय धर्म रक्षा मंच के मुख्य प्रवक्ता अखिलेश्वर नंदन होंगे तथा संत मोहनदास भी सभा में शिरकत करेंगे। रमेश सूद ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य हिंदूओं के हितों की रक्षा करने के लिए संकल्प लेना है। इसके साथ-साथ गौ-हत्या सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों को भी जड़ से उखाड़ फैंकने की शपथ इस दौरान ली जाएगी। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष गणेश दत्त, भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन शर्मा सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।