हिमबाणी
शिमलाः अभी टांडा मेडिकल कालेज में अमन काचरू के साथ हुई रैगिंग का किस्सा थमा ही नहीं था कि इंदिरा मेडिकल कालेज शिमला में एक कनिष्ठ छात्र के साथ रैगिंग का मामला वीरवार देर रात प्रकाश में आया। इसको लेकर शनिवार को एसएफआई व डीवाईएफआई ने संयुक्त रूप से आईजीएमसी परिसर के बाहर कालेज प्रशासन तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा तथा डीवाईएफआई के प्रदेश अध्यक्ष बलबीर पराशर ने स्वास्थ्य मंत्री राजीव बिंदल के इस्तीफे की मांग की। उन्होेंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में रैगिंग निरोधक कानून को कड़ाई से लागू नहीं कर रही है जिसका खामियाजा है कि टांडा में अमन काचरू की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अब यही इतिहास शिमला में घटित हो सकता था। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा इस तरफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया तो दोनों इकाइयां प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करेगी।