भाजपा चुनाव को पूरी तरह तैयार: जैन

0

हेमंत शर्मा

शिमला: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार है तथा प्रदेश की चारों सीटों पर भाजपा भारी जनमत से जीत दर्ज करेगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के हिमाचल प्रभारी सतपाल जैन ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्ष 1977 का इतिहास दोहराया जाएगा जब प्रदेश से पार्टी ने चारों सीटों पर कब्जा जमाया था।

उन्होंने केंद्र की यूपीए सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यूपीए, जिसके साथ अपने घटक ही नहीं है, के कुशासन की बदौलत प्रदेश में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि आम आदमी का जीना दुभर हो गया है। सतपाल जैन ने कहा कि यूपीए की जनविरोधी नीतियों के चलते उसके अपने घटक ही उसका साथ छोड़ रहे हैं। यदि केंद्र में कुछ घटक उसके साथ हैं तो उन्हीं घटकों की राज्य इकाइयां सरकार की नीतियों का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछला चुनाव कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ जीता था लेकिन सरकार द्वारा बढ़ाई गई आवश्यक वस्तुओं की कीमतों से ऐसा प्रतीत होता है कि यही हाथ आम आदमी का गला दबा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपीए के कुशासन की बदौलत राज्य व देश का सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक विकास का ह्यस हुआ है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुरेश भारद्वाज. भाजपा के जिला अध्यक्ष गणेश दत्त भी उपस्थित थे ।

Previous articleHimachal handicraft to be marketed during IPL matches
Next articleYES, dental college hold camp for kids

No posts to display