लिफाफों भरी सौगात, आखिर किसके लिए?

6

पंकज सूद

मायावती के गले में हाल ही में डाले गए करोड़ों के नोटों की माला की यादें अभी धुंधली भी नहीं हुई थी कि हिमाचल के मुखयमंत्री ने जनता से राहत कोद्गा के लिए धन लेने का नया तरीका इजाद कर दिया। मुखयमंत्री प्रेम कुमार धूमल का अपने सभी समर्थकों और स्वागत करने वालों को निर्देच्च है कि कोई भी उन्हें फूल-गुलदस्ता यहा कोई अन्य उपहार नहीं देगा। इसके बजाए मुखयमंत्री राहत कोद्गा के लिए धन देने की वे अपील कर रहे हैं।

धन देने की अपील तक तो सब ठीक था लेकिन अब जनसभाओं में लोग फूल-गुलदस्ते के बजाए पैसों के लिफाफों से मुखयमंत्री का स्वागत करते हैं और मुखयमंत्री भी ऐसे समर्थकों का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।

सोलन के उपमंडल कंडाघाट में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में च्चामिल होने मुखयमंत्री भी पंहुचे थे। यहां भी मुखयमंत्री के निर्देशों के अनुसार कार्यकर्ता फूलों के बजाए मुखयमंत्री के लिए नोट लाए थे। हालांकि कौन कितने नोट लाया और कुल कितने नोट दिए गए इसका कोई हिसाब नहीं है । चूंकि नोट बंद लिफाफों में दिए गए इसलिए कोई हो-हल्ला भी नहीं। भाजपा के कार्यकर्ता इस दौरान बड़े ही उत्साह से लिफाफों में नोट भर रहे थे। स्वागत कार्यक्रम के बाद आयोजित जनसभा में मुखयमंत्री ने अपने सम्बोधन में भी कहा कि उन्हें उपहार या फूल के बजाए मुखयमंत्री राहत कोष के लिए धन दिया जाए।

राजनैतिक हल्कों में मुखयमंत्री के इस फरमान की खूब चर्चा है। अपेक्षाकृत साफ छवी के माने जाने वाले धूमल का यूं लोगों से बंद लिफाफों में पैसे स्वीकार करना आने वाले समय में विपक्ष को नया मुद्‌दा दे सकता है।

उल्लेखनीय है कि मुखयमंत्री राहत कोष में जमा धन को लेकर पहले भी विवाद होता रहा है। कुछ महिने पहले राज्य के पूर्व सैनिकों ने अपने कल्याण के लिए केंद्र से मिला 1 करोड़ रूपया मुखयमंत्री राहत कोष में जमा करने की निदां की थी। पूर्व सैनिकों का आरोप था का धूमल द्वारा राहत कोष में ज्यादा से ज्यादा धन एकत्रित करने के निर्देश के बाद कुछ लोगों ने केवल मुखयमंत्री को खुश करने के लिए पूर्व सैनिकों के कल्याण का पैसा राहत कोष में शिफट कर दिया। राहत कोष का ये मामला प्रदेश की विधानसभा में भी गूंज चुका है। मुखयमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने विधानसभा में कांग्रेस अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर के द्वार पूछे प्रश्न के जबाब में बताया था कि उन्होंने राहत कोष में अपने कार्याकाल में अभूतपूर्व वृद्धि की है। धूमल के अनुसार वर्ष 2008 में सत्ता संभालने के समय मुखयमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ 20 लाख रूपये ही जमा थे जबकि ये आंकड़ा इस साल जनवरी तक 16.41 करोड़ पर पंहुच गया। धूमल ने जानकारी दी थी कि कुल जमा राशि में से सरकार ने इस दौरान कुल 9.54 करोड़ रूपये जरूरतमंदो को सहायता के रूप में प्रदान किए हैं। इनमें से 5.94 करोड़ रूपयों की राशि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 2838 परिवारों के स्वास्थ्य उपचार के लिए दी गई है।

Photos: Pankaj Sood

वैसे तो मुखयमंत्री राहत कोष के लिए पैसे जुटाने में किसी को कोई ऐतराज नहीं हो सकता लेकिन सावर्जनिक जीवन में पारदर्शिता का अभाव नेताओं को जनता की नजर से जल्द ही उतार देता है। राज्य के हर कार्यक्रम में धूमल को नोट थमाने की यह परम्परा कहां तक जारी रह सकेगी ये तो भविष्य के गर्त में हैं लेकिन ये मामला धूमल के लिए सीडी कांड के बाद एक और सिरदर्द साबित होगा साथ ही यह धूमल के विकास वाले मुखयमंत्री की छवी को नोट वाले मुखयमंत्री में बदलने का काम करेगा।

Previous articleFrom spiritual to sport(ual), HPCA stadium the new temple of cricket
Next articleCongress stages walkout over lathicharge

No posts to display

6 COMMENTS

  1. It is very astonishing that a person at such a responsible position can accept envelops containing currency notes. How can a CM believe his staff members to take account of this cash and its sources. Have we forgotten the mystery of lost suitcase during congress rule?

    In most cases, the contribution to relief fund is made to seek personal relief from power center. Why we fail to understand the reality behind psychophants who even do not remember their birth year and passionately dance on your birthday.

  2. It is very astonishing that a person at such a responsible position can accept envelops containing currency notes. How can a CM believe his staff members to take account of this cash and its sources. Have we forgotten the mystery of lost suitcase during congress rule?

    In most cases, the contribution to relief fund is made to seek personal relief from power center. Why we fail to understand the reality behind psychophants who even do not remember their birth year and passionately dance on your birthday.

  3. The efforts of the CM should be appreciated for stopping the public from spending money on flowers and garlands. But contrary to it, its really astonishingas to how a person like the CM collect packets of cash from the public who have come to greet him and recieve him. Also if a person has not written his or her name on the packet then how will he get its reciept. I would like to put up an rti application to know about the manner in which such money is treated and the quantum thereby recieved.

  4. The efforts of the CM should be appreciated for stopping the public from spending money on flowers and garlands. But contrary to it, its really astonishingas to how a person like the CM collect packets of cash from the public who have come to greet him and recieve him. Also if a person has not written his or her name on the packet then how will he get its reciept. I would like to put up an rti application to know about the manner in which such money is treated and the quantum thereby recieved.

Comments are closed.