कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ राज्यपाल को सौंपी चार्जशीट

2

हेमंत शर्मा

शिमलाः
प्रदेश में भाजपा सरकार के कुशासन को लेकर कांग्रेस द्वारा रायपाल प्रभा राव को चार्जशीट सौंपी गई। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेत्री विद्या स्टोक्स, विधायक सुधीर शर्मा व पूर्व विधायक  हरभजन सिंह भज्जी तथा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कुलदीप राठौर मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर में यह चार्जशीट प्रदेश के राजनीतिक समीकरण बदल सकती है। भ्रष्टाचार को लेकर प्रस्तुत की जाने वाली यह चार्जशीट जहां चुनावों में चर्चा का विषय होगी तो वहीं इस चार्जशीट को लेकर चुनावी प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा को आक्रामक रुख की रणनीति छोड़ रक्षात्मक रुख अपनाना पड़ सकता है। चार्जशीट में कुल मिलाकर भाजपा के छह मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

चार्जशीट में मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित उनके सुपुत्र अनुराग ठाकुर पर भी संपत्ति को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कांग्रेस द्वारा सौंपी जाने वाली इस चार्जशीट में भाजपा के मंत्रियों में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव बिंदल  सबसे अधिक निशाने पर हैं।  चार्जशीट समिति ने स्वास्थ्य मंत्री पर सबसे गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपों में संपत्ति की खरीद-फरोख्त को लेकर भी आरोप लगाए गए हैं। चार्जशीट में कहा गया है कि सोलन जिला में स्वास्थ्य संस्थानों को खोले जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने जमीन को सस्ते दामों पर खरीदकर महंगे दामों पर बिकवाया है।

इसके अलावा यह भी आरोप लगाया गया है कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा राजस्व रिकार्ड से छेड़छाड़ कर जमीनों पर कब्जा जमाया गया है। चार्जशीट में कांग्रेस ने एक बार पुन: मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर भी निशाना साधने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर उन्हीं आरोपों को दोहराए जाने की चर्चा है, जिन्हें 2003 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस द्वारा दोहराया गया था। ऐसे कुछ आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पहले ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, कांग्रेस महासचिव मोतीलाल वोहरा तथा सांसद एवं विदेश राय मंत्री आनंद शर्मा के खिलाफ मानहानि का दावा कर चुके हैं। चुनावी प्रचार के अंतिम दौर में प्रस्तुत की जाने वाली इस चार्जशीट में हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद अनुराग ठाकुर पर भी संपत्तियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

चार्जशीट में यह कहा गया है कि अनुराग ठाकुर ने अल्पावधि में ही आय से अधिक संपत्ति बनाई है। इतना ही नहीं कुछ ऐसे आरोपों को भी दोहराया गया है, जिन्हें लेकर पंजाब, हरियाणा उच्च न्यायालयों में पहले ही मामले न केवल दायर किए गए हैं, अपितु इन पर निर्णय भी सुनाए जा चुके हैं। चार्जशीट में मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के पुत्र अनुराग ठाकुर से बोनाफाइड हिमाचली अथवा पंजाबी होने पर भी अंगुलियां उठाए जाने की चर्चा है।

कांग्रेस विधानसभा के भीतर यह आरोप लगाती रही है कि पैट्रोल पंप के आबंटन को लेकर अनुराग ठाकुर द्वारा अपने आप को जालंधर का निवासी बताया गया था। ऐसी परिस्थितियों में अनुराग ठाकुर को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अनुराग ठाकुर बोनाफाइड हिमाचली हैं अथवा पंजाब के निवासी। चार्जशीट में मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समधि एवं सांसद अनुराग ठाकुर के ससुर तथा लोक निर्माण मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह पर भी भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर निशाना दागे जाने की चर्चाएं हैं। चार्जशीट में यह आरोप लगाए गए हैं कि कुछ कामों के ठेकों को लेकर अनियमितताएं बरती गई हैं। कांग्रेस द्वारा सौंपी जाने वाली चार्जशीट प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदल सकती है।

उधर भाजपा ने कांग्रेस द्वारा प्रस्तुत की गई चार्जशीट को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक कपाहटिया ने कहा है कि ये वह बात हो गई कि खोदा पहाड निकली चुहिया। यानि की चार्जशीट में कुछ भी ऐसा नया नहीं है जिससे कि भाजपा को नुकसान हो सके। वहीं पुरानी बाते कांग्रेस द्वारा दोहराई गई है। उन्होंने कहा कि चार्जशीट का इन चुनावों पर कोई असर नहीं पडेग़ा।

Previous articleCPIM to support BSP in Himachal
Next articleBlood donation marks World Thalassemia Day in Shimla

No posts to display

2 COMMENTS

  1. Dear Readers

    Though the political leaders are at fault and involved in gross irregularities but Its dificult to understand the role of media right at this moment , when battle for ballet in undergoing. Generally in electioneering process such articles find their place in every edition of media releases .

    The truth remains

    a) Media has not written anything about the disclosures made by Mr. Anurag Thakur . There is no comparative statement prepared either by Media agencies or PORTALS LIKE himvani.

    b) Request Himvaani to Chart out the disclosures made by Mr. Dhumal since he is fighting the elections . Let's see HOW much he gained in past twenty years. Compare these with IT returns filled by him in the corresponding years .

    c) Mr. Jindal is known to the society as most corrupt minister in the history of Himachal . Find out some facts and inform to CVC.

    d) "Yehi hai AAROP PRTAROP KI Rajneeti " Most of the politicians are minting money .

    e) Those who were striving to buy even Maruti 800 , has opened even Engineering Colleges within 5 years . ….

    regards

Comments are closed.