प्रदेश में 111 पंचायतें निर्विरोध निर्वाचित

0

हिमवाणी

शिमलाः राज्य में इन दिनों पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय निकाय के चुनावों का दौर अपने चरम पर है, जिसके परिणामस्वरुप लोगों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार के पंचायती राज चुनावों में प्रदेश भर में कुल 111 पंचायतें निर्विरोध चुनी गई हैं, जिनमें सर्वाधिक 31 पंचायतें शिमला ज़िले की हैं।

इसके अलावा सिरमौर व किन्नौर ज़िलों में निर्विरोध चुनी गई पंचायतें क्रमशः 23 व 19 हैं। जनजातीय ज़िला लाहौल-स्पीति व सोलन जिलों में 11-11 पंचायतें निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। इस तरह कुल्लू, मण्डी व ऊना जिलों में 4-4, चंबा ज़िले में 2 और कांगड़ा तथा बिलासपुर जिलों की 1-1 पंचायत
निर्विरोध चुनी गई हैं। मुख्यमंत्री के गृह ज़िला हमीरपुर में कोई भी पंचायत इस श्रेणी में अपना नाम दर्ज नहीं करवा सकी है।

उल्लेखनीय है कि चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पर खर्च होने वाले करोड़ों रुपये की बचत कर विकास कार्यों पर खर्च करने को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार निर्विरोध चुनी गई पंचायतों को 10 लाख रुपये की राशि देती है।

Previous articleBilaspur BDO declared best PIO in country
Next articleMan dies due to cold

No posts to display