विजयदशमी के दिन शिमला में होली

2

शिमलाः विजयदशमी के दिन जहां अन्य स्थानों पर दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, वहीं हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कालीबाड़ी मंदिर परिसर में इसी दिन एक अजीबो-गरीब होली खेली जाती है। सिंदूर के साथ खेली जाने वाली यह होली बंगिया समाज (बंगाली) की महिलाओं द्वारा उस समय खेली जाती है जब मंदिर परिसर में स्थापित दुर्गा की मूर्तियों को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा होता है।

रविवार को भी इस समुदाय की सुहागिन महिलाओं ने ये होली खेली। इस होली के संबंध में मान्यता है कि देवी के अपने घर लौटने के वक्त खेली गई सिंदूर की ये होली सुहागिनों के लिए अखंड सौभाग्य प्रदान करने वाली रस्म है। हालांकि कालांतर में अब विवाह योग्य युवतियां भी इस होली में हिस्सा लेने लगीं हैं। रविवार को खेली गई होली में शिमला में बसे बंगाली परिवारों के अतिरिक्त दुर्गा पूजा के लिए बंगाल से विशेष तौर पर यहां आए सैंकड़ों पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया।

Previous articleअंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा शुरु
Next articleशिमला के जाखू में 108 फीट के हनुमान

No posts to display

2 COMMENTS

  1. I think this is first post in Hindi here. Kudos ! I must say it is a good initiative to attract more n more Himachal lovers here. Pls. keep it up.

  2. I think this is first post in Hindi here. Kudos ! I must say it is a good initiative to attract more n more Himachal lovers here. Pls. keep it up.

Comments are closed.