हमीरपुर में २.५ लाख जैट्रोफा पौधे रोपित, इस वर्ष ३ लाख का लक्ष्य

1

हिमवाणी

हमीरपुरः गत वित्त वर्ष के दौरान जैट्रोफा के २ लाख ५० हजार पौधों को रोपित करने का लक्ष्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है जिसपर ७ लाख ५० हजार रुपए की राशि व्यय की गई है।  यह जानकारी रजनीश कुमार उपायुक्त हमीरपुर ने आज ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं वन मण्डल हमीरपुर द्वारा जैट्रोफा नर्सरी को बढ़ाने के लिए अपनाई जाने वाली नीतियों पर विचार करने के लिए ४ अप्रैल को बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से हमीरपुर के पांचों विकास खण्डों में एक लाख ४६ हजार १५५ पौधों, वन मण्डल हमीरपुर द्वारा ५३ हजार ५८५ पौधों, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र भोटा द्वारा ५० हजार तथा अन्य संस्थाओं के माध्यम ८७० जैट्रोफा के पौधों को रोपित किया गया है।

आने वाले समय में जैट्रोफा एक बहुमूल्य पदार्थ के रूप में देश की आर्थिकी में अपनी अहम्‌ भूमिका अदा करेगा जिसे पैट्रोल अथवा डीज़ल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

जैट्रोफा के महत्व को देखते हुए इसे अधिक से अधिक रोपित करने की दृष्टि से आगामी वर्ष के लिए ज़िला हमीरपुर में ३ लाख और पौधों को रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Previous articleसतलुज जल विद्युत निगम ६७२ करोड़ यूनिट बिजली पैदा करेगी
Next articleकुल्लू में पहला ई-सूचना क्योस्क

No posts to display

1 COMMENT

  1. jatropha though excellent species but it should be planted in wasteland considering its economics (output of the crop per hectare is very less than any other traditional crops in terms of money) one should avoid minless mass plantation of jatropha species till some of the good varieties promising good yeild are introduced( several institutes including FRI,NBPGR,NBRI are working in this regard) furthrmore jatropha do not support any livestock.

Comments are closed.