हिजड़ा समुदाय को किन्नर शब्द का प्रयोग असैंवधानिक

0

द्वाराः एस आर हरनोट

  • विधानसभा में विचार विमर्श के बाद भी कोई ठोस कदम न उठाना दुखद॥
  • इस प्रचलन को रोकने के लिए सरकार, मीडिया और बुद्धिजीवियों से निवेदन॥
  • मधुर भंडारकर की नई फिल्म ‘ट्रैफिक सिग्नल‘ में भी किन्नर शब्द का हिजड़ों के लिए इस्तेमाल गलत॥

हिजड़ा समुदाय को ‘किन्नर शब्द’ का प्रयोग प्रिंट और इलैक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है । यहां तक कि अब मधुर भंडारकर की नई फिल्म ‘ट्रैफिक सिग्नल‘ में भी किन्नर शब्द का हिजड़ों के लिए इस्तेमाल प्रमुखता से हुआ है । इससे जहां पौराणिक जाति ‘किन्नर’ का अपमान हो रहा है वहां इसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जन्में किन्नौर जिले और वहां बस रहे लोगों का अस्तित्व भी हाशिये पर चला गया है । परिणामस्वरूप भविष्य में किन्नौर और किन्नर तथा साथ ही इस क्षेत्र, इसके लोक साहित्य, संस्कृति और इतिहास को भी नई पीढ़ी या जो इस तथ्य से अनभिज्ञ हैं, अज्ञानतावश हिजड़ों से ही जोड़ेंगे । महान लेखक और विद्वान राहुल सांकृत्यायन द्वारा लिखित ‘किन्नर देश‘, डॉ0 बंशीराम की पुस्तक ‘किन्नर लोक साहित्य‘ सहित तमाम पौराणिक ग्रन्थ और किन्नर देश व जाति पर रचित साहित्य क्या फिर ‘हिजड़ों’ से जोड़ा जाएगा…?

हिमाचल प्रदेश से पहली बार इस विषय को मैंने दिनांक 25 जनवरी, 2000 को उठाया था और प्रदेश व देश के मीडिया, साहित्यकारों और तमाम बुद्विजीवियों ने इसका समर्थन किया था । यहां तक कि हमारे प्रयासों से इस मुद्दे पर हिमाचल प्रदेश विधान सभा में 11 अप्रैल, 2001 को विचार-विमर्श भी हुआ था, लेकिन उसके बाद इसे गम्भीरता से नहीं लिया गया और न ही पूर्व सरकार ने इसके प्रचलन को बन्द करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए । वर्तमान में स्थिति यह हो रही है कि जब भी प्रदेश से बाहर कहीं किन्नौर, किन्नर शब्द, साहित्य या इस क्षेत्र की बात होती है तो लोग यही समझने लगे हैं कि बात हिजड़ों की हो रही है । इससे किन्नर जाति, किन्नौर के लोगों और हमारी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को न केवल क्षति हो रही है, बल्कि हमारे लिए यह उपहास का विषय भी बनता जा रहा है ।

मेरा पुनः प्रदेश सरकार विशेषकर माननीय मुख्य मन्त्री श्री वीरभद्र सिंह, प्रिंट और इलैक्ट्रोनिक मीडिया, स्वयंसेवी संस्थाओं, लेखकों और तमाम बुद्विजीवियों से पुनः विनम्र निवेदन है कि इस सन्दर्भ को अपने अपने माध्यम् से उठाने की कृपा करें ताकि इस शब्द का हिजड़ों के लिए प्रचलन बन्द हो जाए । साथ ही मधुर भंडारकर की फिल्म ‘ट्रैफिक सिग्लन‘ में जहां-जहां भी इस शब्द का हिजड़ा समुदाय के लिए प्रयोग हुआ है उसे हटा दिया जाए ।

Previous articleहरनोट को अकादमी पुरस्कार
Next articleHimachal CM releases Rs 75,000 for Surti

No posts to display