ताज़ा जानकारियों से अपडेट रहने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करें युवाः धूमल

0

शिमलाः मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने युवाओं से देश-विदेश में घटित होने वाली ताज़ा घटनाओं के संबंध में अपडेट रहने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग किये जाने का आहवान् किया है। वे बुधवार को शिमला में सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी से दुनिया भर में एक क्रांति आई है और इस क्रांति ने समूचे विश्व में परिवर्तन लाया है। वर्तमान युग में सूचना प्रौद्योगिकी को संचार का एक सशक्त माध्यम बताते हुए प्रो. धूमल ने कहा कि आज समय की मांग के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को कंप्यूटर का ज्ञान हासिल करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने इससे पहले, हिमाचल शिक्षा समिति की वैबसाईट www.shikshasamiti.org का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Previous articleMoEF rejects Renuka Dam forest clearance
Next articleHPMC carton factory may give way to engineering college

No posts to display