राजन सुशांत ने भरा नामांकन, 92 लाख की चल-अचल संपत्ति

0

हिमवाणी

शिमलाः डा. राजन सुशांत, विधायक, ज्वाली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र ने सोमवार को कांगडा संसदीय सीट के लिये निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगडा, श्री केके पंत के समक्ष भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र भरा। डॉ. सुशांत के पास 92 लाख की चल-अचल संपत्ति है। इसमें से 50 हजार उनके पास नगद है। इसके अलावा उनके पास एक लाख पीएलआई, 30 हजार की बीएएलआई, 50 हजार की जीवन ज्योति बीमा, 6.97 लाख जीपीएफ में, एक मारूति-800 कार, 43,429 यूकों बैंक की विधानसभा शाखा में, 4352 कॉप्रेटिव बैंक में, 32402 केसीसी बैंक में उपलब्ध है। इसी तरह राजन सुशांत के पास टिक्का सिहल अपरेली तहसील फतेहपुर में 0-02-76 एचएम तथा कुटकाणा मोजा खेर तहसील नुरपुर में 0-14-94 एचएम कृषि योग्य भूमि है। इसके अलावा गैर कृषक भूमि में उनके पास टीका गुनाह में तहसील फतेहपुर में 5-50-96एचएम तथा मोजा हाटली में तहसील फतेहपुर में 2-36-03एचएम जमीन है। डाक्टर सुशांत के पास टीका कुटकाना में नुरपुर में 10 लाख का व्यावसायिक व आवासीय परिसर है तथा छोटा शिमला में 50 लाख का आवासीय परिसर है।

उधर आज नामांकन भरते समय राजन सुशांत के साथ खूब जन सैलाब उमड़ा उनकी रैली में लगभग 5-7 हजार कार्यककर्ता जुटे। नामांकन भरते समय डाक्टर सुशांत के साथ सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य मंत्री, श्री रविन्द्र रवि, परिवहन मंत्री श्री किशन कपूर, समाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री, श्रीमति सरवीण चौधरी और पूर्व मंत्री एंव चम्बा जिला भाजपा अध्यक्ष श्री मोहन लाल ने मौजूद थे।

Previous articleराज्य स्तरीय रोहडू मेला आरम्भ
Next articleNow Regional Adventure Club to promote village tourism

No posts to display